December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

दो महिला आईपीएस अधिकारीयों के डीपीसी के बाद प्रमोशन

देहरादून- उत्तराखंड में 2005 बैच की दो आईपीएस महिला अफसरों रिदम अग्रवाल और नीरू गर्ग को आईजी रैंक पर हुई डीपीसी के बाद प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए है.

अब ये अफसर आईजी रेंक में प्रमोट हो गए है अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए है.

जबकि 2005 बैच के अन्य 5 आईपीएस अफसरों को 1जनवरी का इंतजार करना होगा.

Two women ips officers parmotion after DPCदरअसल रिक्त चल रहे 2 पदों के सापेक्ष वरिष्ठता के आधार पर डीपीसी के बाद इन अफसरों को मौका मिला है.

वही आईपीएस के केवीके मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे, करन सिंह नागनयाल को 1 जनवरी तक इंतजार करना होगा.

क्योकि रिक्त पदों के अलावा एक्स कैडर पोस्ट के तहत नियम 1 जनवरी से ही प्रमोशन का है

About The Author