देहरादून- उत्तराखंड में 2005 बैच की दो आईपीएस महिला अफसरों रिदम अग्रवाल और नीरू गर्ग को आईजी रैंक पर हुई डीपीसी के बाद प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए है.
अब ये अफसर आईजी रेंक में प्रमोट हो गए है अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए है.
जबकि 2005 बैच के अन्य 5 आईपीएस अफसरों को 1जनवरी का इंतजार करना होगा.
दरअसल रिक्त चल रहे 2 पदों के सापेक्ष वरिष्ठता के आधार पर डीपीसी के बाद इन अफसरों को मौका मिला है.
वही आईपीएस के केवीके मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे, करन सिंह नागनयाल को 1 जनवरी तक इंतजार करना होगा.
क्योकि रिक्त पदों के अलावा एक्स कैडर पोस्ट के तहत नियम 1 जनवरी से ही प्रमोशन का है
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग