हरिद्वार। उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर हरिद्वार की सड़कों पर रविवार को जन सैलाब दिखाई दिया।
हरिद्वार की स्वाभिमान रैली के माध्यम से सैकड़ो लोगों ने ऋषिकुल से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला।
यह भी पढ़े – शिक्षा ही नही सामाजिक जिम्मेदारियों का भी अहसास कराता है यह संस्थान
ऋषिकुल से शुरू होकर यह रैली बस अड्डे, शिवमूर्ति चौक होते हुए कोतवाली से अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी पर समाप्त हुई।
स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए रुड़की, ऋषिकेश ओर देहरादून से बड़ी संख्या में पहुँचे थे।
रैली की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें भाग लेने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या युवाओं और महिलाओं की रही।
इस रैली को कई अलग अलग संघटनो का भी समर्थन मिला। व्यापार मंडल ने भी इस मांग का पूरा समर्थन किया।
स्वाभिमान रैली के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि उनकी मांग ठोस भू कानून के साथ साथ 1950 के आधार पर मूल निवास लागू करने की मांग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज के समय मे राज्य के संसाधनों पर बाहर के लोग काबिज हिट जा रहे है जिसमे सरकारी नौकरियां और निजी सेक्टर दोनों ही शामिल है।
उन्होंने राज्य सरकार की हिला हवाली और भू कानून को लेकर की जाने वाली लापरवाही को राज्य के लिए घातक बताया।
मोहित ने कहा कि आने वाले समय मे उनका यह संघष।लगातार जारी रहेगा जब तक सरकार इसे लागू नही कर देती।
रैली को समर्थन देने आए सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि आज के समय मे सरकार पूरी तरह से नकारा हो गई है आज जो काम सरकारों को करना चाहिए थे उसके लिए नौजवान आज सड़को पर उतर रहा है।
उन्होंने रैली को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि राज्य के हर जिले में अलख जगाने का काम कर रहे है इन युवाओं को उनका पूरा समर्थन है।
स्वाभिमान रैली को समर्थन देने के लिए कई संघटनो के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता भी मार्च में शामिल हुए।
More Stories
DAV उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में दिखाया अपना जलवा
Viral video- पहाड़ी गाने सुन अपने को नहीं रोक पाए महेन्द्र सिंह धोनी, पत्नी ने दिया साथ
ODF घोषित हो चुका है उत्तराखंड फिर भी खुले में शौच को मजबूर महिलाएं