December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Strict action will be taken against hotel restro for provinding low quality food

यात्रा मार्ग पर बासी और खराब खाना देने पर होगी सख्त कार्यवाही

देहरादून। चारधाम यात्रा में होटल और दुकानदार के मनमानी करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Chardham Yatra मार्ग से लिए जाने वाले खाद्य सैंपल की जांच रुद्रपुर में ही होगी।

खाद्य सैंपल की जांच रिपोर्ट हर हफ्ते उपलब्ध कराई जायेगी।

जिसके बाद दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

खास खबर चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन को फिलहाल होगी “ना”

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रूद्रपुर को चारधाम यात्रा लिए गए नमूनों की जांच करने का आदेश दिया है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर होटलों और दुकानों को इस बार खाद्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।

यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की तो होटल मालिक और दुकानदार नप जाएंगे। इसके अलावा उस इलाके के खाद्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. आर राजेश कुमार ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्ययोजना को अमल में लाने के निर्देश दिये हैं।

होटलों-ढाबों में सफाई और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की होगी नियमित जांच

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं शुद्ध भोजन के लिए होटल संचालकों और दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव ने इस संबंध में सभी जिलों के संबंधित अधिकारियो ंको आदेश दिये हैं कि चारधाम यात्रा मार्ग पर विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए।

सफाई के साथ साथ बासी एवं खुले खाद्य पदार्थ न बेचे जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच हों और उनका मेडिकल सर्टिफिकेट मौजूद रहे।

गढ़वाल मण्डल उपायुक्त आरएस रावत नोडल अधिकारी

इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए गढ़वाल मण्डल के उपायुक्त आरएस रावत को नोडल अधिकारी नामित किया है।

नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा में प्रतिदिन खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के कार्यों का पर्यवेक्षण कर मुख्यालय को अवगत करायेंगे।

इसके साथ ही जनपदीय नोडल अधिकारियों में देहरादून से प्रेम चन्द जोशी, हरिद्वार से महिमानंद जोशी, उत्तरकाशी से अश्वनी कुमार, रूद्रप्रयाग से मनोज सेमवाल, चमोली से अमिताभ जोशी, टिहरी राजेन्द्र सिंह पाल, पौड़ी से अजब सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है।

About The Author