January 21, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SSP Haridwar transferred many police chauki incharge

SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने देर रात के चौकियों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र मर बदलाव किया है।

हर की पौड़ी इंचार्ज संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े – विदेश में बैठकर ठगी करने वाले को मदद करता था हरिद्वार का बंदा

जबकि वहां से प्रदीप राठौर को हर की पौड़ी चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

SSP Haridwar transferred many police chauki incharge
तबादला कियर हुए उप निरीक्षक की सूची

19 उप निरीक्षकों के तबादलों में ज्वालापुर चौक बाजार चौकी से आशीष नेगी को सप्त ऋषि भेजा गया है। जबकि देवेंद्र तोमर को नारसन चौकी से आशीष नेगी की जगह इंचार्ज बनाया गया है।

शैलेन्द्र ममगई को सप्त ऋषि से झबरेड़ा की लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि यहां प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे नीरज को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है।

सुनील रमोला को रानीपुर कोतवाली से सोत ए चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि आनद मेहरा को वहाँ से हटा कर मायापुर चौकी का ओरभरी बनाया गया है।

मायापुर में चौकी प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली भेजा गया है।

उप निरीक्षक ध्वज्वीर को पुलिस लाइन से नारसन चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

उप निरीक्षक अर्जुन को सिडकुल चौकी से हटा कर मंगलौर कोतवाली भेजा गया है जबकि वहाँ से अंशुल अग्रवाल को सिडकुल चौकी का जिम्मा दिया गया है।

उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक को फेरुपुर चौकी भेजा गया है जबकि वहां से नवीन चौहान को लक्सर को चौक बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदीप को ज्वालापुर कोतवाली से शहर कोतवाली जबकि अमित नौटियाल को रानीयर से कनखल और राजेश कुमार को बहादराबाद से रुड़की भेजा गया है।

About The Author