हरिद्वार-गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मा ट्रस्ट एवं हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से सुभाष घाट पर संत समाज के तत्वाधान में गरीब निराश्रित लोगों को गर्म कंबल और भोजन वितरण किया गया
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए
उनके द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पो की सराहना की स्वामी देवी देव शास्त्री महाराज ने कहा कि कलयुग में अन्न दान का विशेष महत्व है
और मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है गरीब असहाय निराश्रितो की सेवा करने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं
और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है गिरवर नाथ ट्रस्ट लगातार जन कल्याण में अपनी सहभागिता निभा रहा है
संत समाज ट्रस्ट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान करता है और आशा करता है कि भविष्य में भी उनके द्वारा संचालित सेवा कार्यों में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी
महंत दिनेश दास एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि गंगा तट पर गरीबों की सेवा से सहस्त्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है
गिरवर नाथ ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन के समय भी भोजन सामग्री सैकड़ों परिवारों को उपलब्ध कराई गरीब कन्याओं की शादी मे सहयोग सर्दियों में अलाव की व्यवस्था और गरीब निराश्रितो को भोजन उपलब्ध कराना ट्रस्ट के बेहतर कार्यों को दर्शाता है
मिलजुल कर ही समाज मे व्याप्त समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है
और तभी एक सशक्त समाज का निर्माण होगा अनीता छेत्री एवं सनी वर्मा ने कहा कि गिरवर नाथ ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के गरीब तबके के लोगों की समस्याओं को हल कर जनकल्याण में अपना सहयोग प्रदान करना है
प्रतिवर्ष ट्रस्ट द्वारा दर्जनों गरीब कन्याओं का विवाह करा कर हजारों परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है
धीरे-धीरे कार्यक्षेत्र को बढ़ाकर समाज के हर वर्ग को इसका लाभ प्राप्त होगा हम सभी को मिलजुल कर अपने सामर्थ्य अनुसार निराश्रित लोगों की मदद अवश्य करनी चाहिए
इस अवसर पर नितिन श्रोत्रीय रामबहादुर कंवर एसएसआई मुकेश चौहान सचिन शर्मा शिवलाल गवाली राजेश कुमार सोनी ललित सोनी कमला देवी नरेश बेदी सुजाता बेदी
अनिता गवाली कमल शर्मा अशोक कुमार शर्मा सूर्य स्वरूप शर्मा नेमी चंद खंडेलवाल घनश्याम खंडेलवाल सुरेश
खंडेलवाल दिलीप सोनी मगन सोनी विजय जैन पम्मी अनुज जोशी चंद्रशेखर जोशी शोभित कश्यप प्रकाश
अभिषेक शर्मा ढाल प्रसाद आर्याल अभय राम अमन सैनी शहीद खान जुल्फिकार अली रानी राजपूत गीता देवी उपस्थित रहे
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब