Senior cricket league will be commenced on 19th March in Haridwar
हरिद्वार, 4 मार्च। सीनियर जिला क्रिकेट का आयोजन 19 मार्च से किया जाएगा।
जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया
यह भी पढ़ें-मुंबई में दिखेगी उत्तराखंड संस्कृति की अनूठी झलक
कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की गाईडलाईन के अनुसार 19 मार्च से जनपद के विभिन्न खेल मैदानों पर सीनियर जिला क्रिकेट आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में जनपद के रजिस्ट्रर्ड क्लब व अकादमियां भाग ले सकेंगी।
क्रिकेट टीमों की एंट्री की अंतिम तिथी 12 मार्च तय की गयी है।
सीनियर जिला क्रिकेट लीग में क्वाटर्र फाईनल तक पचास-पचास ओवरों के मैच खेले जाएंगे।
सेमिफाईनल मैच दो दिन खेले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक टीम 90 ओवर खेलेगी। फाईनल मैच तीन दिन खेले जाएंगे।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार