October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

senior-cricket-league-will-be-commenced-on-19th-march-in-haridwar

हरिद्वार में 50 ओवरों की सीनियर क्रिकेट लीग 19 मार्च से

Senior cricket league will be commenced on 19th March in Haridwar

हरिद्वार, 4 मार्च। सीनियर जिला क्रिकेट का आयोजन 19 मार्च से किया जाएगा।

जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया

यह भी पढ़ें-मुंबई में दिखेगी उत्तराखंड संस्कृति की अनूठी झलक

कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की गाईडलाईन के अनुसार 19 मार्च से जनपद के विभिन्न खेल मैदानों पर सीनियर जिला क्रिकेट आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में जनपद के रजिस्ट्रर्ड क्लब व अकादमियां भाग ले सकेंगी।

क्रिकेट टीमों की एंट्री की अंतिम तिथी 12 मार्च तय की गयी है।

सीनियर जिला क्रिकेट लीग में क्वाटर्र फाईनल तक पचास-पचास ओवरों के मैच खेले जाएंगे।

सेमिफाईनल मैच दो दिन खेले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक टीम 90 ओवर खेलेगी। फाईनल मैच तीन दिन खेले जाएंगे।

About The Author