September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

roorkee-police-workout-murder-case-in-24-hours-after-ssp-ultimatum

कारगर रहा एसएसपी का अल्टीमेटम, 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा

 

हरिद्वार-SSP हरिद्वार का 24  घंटे का अल्टीमेटम कारगर साबित हुआ और रुड़की पुलिस 24  घंटे से पहले ही हत्या का खुलासा कर दिया.

दरअसल रुड़की में पुलिस को अज्ञात शव मिला था जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही थी.

घटना कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत राजविहार कालोनी ढण्डेरा की थी।

खास खबर- क्या काम करेगा डीजीपी का अल्टीमेटम पकड़ी जाएगी नशे की बड़ी मछलियां

जिसमे एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने एसएचओ रुड़की देवेन्द्र सिह चौहान को घटना का खुलासा करने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया था।

एसपी ग्रामीण एवं सीओ रुड़की विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर टास्क बांटा गया।

मृतक की पहचान सचिन उर्फ काका जो मोहनपुरा मोहम्मदपुर कोतवाली रुड़की का रहने वाला था के रुप में हुई।

पूछताछ के पता चला कि घटना वाले दिन मृतक के साथ शादाब उर्फ पल्कू व आसिफ उर्फ बोन्नी व शेरु उर्फ आमिर का थे।

तीनों ही लोग अपने घर से लापता थे, जिससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया।

शनिवार को पुलिस ने तीनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशादेही पर मृतक की मोटरसाइकिल को झाडियों से बरामद किया गया।

आरोपियों से पूछताछ में आरोपी शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी ढण्डेरा रूड़की व मृतक पूर्व में घनिष्ठ दोस्त और नशे के आदि थे।

पिछले दो साल में आपसी मनमुटाव के कारण हुए झगडे व कुछ दिन पहले फिर हुआ झगडा कत्ल की वजह बना।

बीती 8 नवंबर को शादाब उर्फ पल्कू सचिन को अपने साथ ले गया और सचिन उर्फ काका को ज्यादा नशा कराकर रात्रि के समय सचिन उर्फ काका के सिर और चैहरे पर (चारपाई )लोहे के पाये से वार कर हत्या कर दी।

मौके पर पहुंचे शेरू और बोन्नी को मृतक का मोबाइल फोन और पर्स जिसमे 100/-रुपये थे देकर पल्कू ने उनका मुंह बंद कर दिया।

मृतक की मोटरसाईकिल आरोपियों ने घटना स्थल पर छोड दी।

48 घंटे के अंदर हत्या का अनावरण करने पर SSP हरिद्वार अजय सिह ने टीम को 25 हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया।

About The Author