Republic Day तीर्थ सेवा न्यास का पूर्व संध्या पर गंगा स्वच्छता अभियान।
तीर्थचार्य राम विशाल दास महाराज की अगुवाई में सेवकों ने की सहभागिता
हरिद्वार। Republic Day की पूर्व संध्या पर तीर्थ सेवा न्यास द्वारा हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के निकट परशुराम घाट पर व्यापक गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थ सेवकों ने सहभागिता कर माँ गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
अभियान के दौरान तीर्थ सेवकों ने परशुराम घाट परिसर की साफ-सफाई करते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने कहा “माँ गंगा हमारी सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं।
उनकी निर्मलता और अविरलता बनाए रखना केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
तीर्थ सेवा न्यास का यह स्वच्छता अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि समाज को जाग्रत करने का संकल्प है। यदि गंगा सुरक्षित है तो हमारी संस्कृति, हमारा भविष्य और हमारा राष्ट्र सुरक्षित है।”
इस अवसर पर तीर्थ सेवा न्यास के महामंत्री महंत ओमदास महाराज एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीर्थ सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि गंगा की सेवा ही सच्ची राष्ट्रसेवा और सनातन धर्म की मूल भावना है।
उन्होंने आगे कहा कि तीर्थ सेवा न्यास अपने #Save5G अभियान गाय, गाँव, गंगा, गुरुकुल और गौरव संरक्षण के अंतर्गत गंगा संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और आने वाले समय में इस अभियान को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर आशीष भट्ट, स्नेह खुराना सहित अनेक गणमान्य लोग एवं तीर्थ सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन माँ गंगा के प्रति सेवा, संकल्प और जनजागरूकता के संदेश के साथ किया गया।


More Stories
UCC एक साल – प्रदेश भर में मना जश्न, बेहतर काम करने वाले हुए सम्मानित
श्री वैश्य बंधु समाज के वार्षिक सम्मेलन में दिखा मिनी भारत
बड़ी उपलब्धि- ज्वालापुर कोतवाली प्रदेश की बेस्ट कोतवाली