January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Passengers bus got stuck in kotawali river Haridwar police rescue 22 peoples life

कोटावाली नदी में फिर फसी 22 जिंदगियां, उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू

Passengers bus got stuck in kotawali river Haridwar police rescue 22 peoples life

मौके पर रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों को सवारी की व्यवस्था कर उनके गंतव्य के लिए किया गया रवाना

हरिद्वार । सोमवार को चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा वाली नदी में फस गई है जिसमें कुल 22 यात्री फंसे हुए हैं और वह नदी की तरफ झुकाव में है किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता था।

खास खबर – खेल महाकुंभ को लेकर आ गई है आयोजन की तारीख

सूचना पर तत्काल चिड़ियापुर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं थाना श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में से कुल 22 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और सभी यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।

Passengers bus got stuck in kotawali river Haridwar police rescue 22 peoples lifeबाद में बस को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और बस को भी उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।

सभी यात्रियों ने और बस चालक / परिचालक ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया ।

About The Author