December 27, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Niranjani Acharya Mahamndleshwar appointed Speekar Akhada got angry 

निरंजनी पीठ के आचार्य ने नियुक्त किया प्रवक्ता, अखाड़े में खलबली

Niranjani Acharya Mahamndleshwar appointed Speekar Akhada got angry

 

हरिद्वार।। निरंजनी अखाड़े और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के बीच दूरियां लगातार बढ़ती ही जा रही है।

हाल ही में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के प्रवक्ता नियुति को लेकर एक बार फिर अखाड़ा और आचार्य आमने सामने दिखाई देने लगे है।

खास खबर कांग्रेस में चुनाव के बाद मची हलचल, गुटबाजी भी आई सामने 

दरअसल लुधियाना पंजाब के गुरु सिमरन को निरंजनी पीठ के आचार्य ने अपना प्रवक्ता नियुक्त किया तो अखाड़े ने अनवर अपनी नजरे टेडी कर ली।

जिसके बाद अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने इसे उनका निजी सचिव होने की बात करते हुए फिलहाल तो बात को टाल दिया।

लेकिन निरंजनी अखाड़े के लेटर हेड पर दिया गया नियुक्ति पत्र अखाड़े को कभी से भी उचित नहीं लग रहा है।

बता दे की इससे पहले भी जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के जन्मदिवस के पर आयोजित समारोह के दौरान भी अखाड़े और निरंजनी पीठ के आचार्य के बीच तल्खी देखने को मिली थी।

अब माना यह जा रहा है कि अखाड़ा आचार्य के इस फैसले को लेकर जल्दी बैठक कर आचार्य के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है।

About The Author