December 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

New law will be impimanted in Mansha Devi temple soon

मंशा देवी मंदिर में लागू होने जा रहा नया नियम

New law will be impimanted in Mansha Devi temple soon

हरिद्वार। चारधाम की तर्ज पर हरिद्वार की मंशा देवी मंदिर में भी नया नियम लागू होने जा रहा है।

मंशा देवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को अब मंदिर परिसर में Reel और विडियो ग्राफी करने पर कार्यवाही हो सकती है।

ख़ास खबर – बाबा के दरबार के आस्था पर सरकार ने की नई व्यवस्था, श्रद्धालु खुश

मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की।

New law will be impimanted in Mansha Devi temple soonउन्होंने कहा कि मंदिरों में आने वाले युवा पीढ़ी मंदिर में दर्शन करने से ज्यादा यहां सोशल मीडिया के लिए reel और वीडियो ग्राफी करने पहुंच रहे है।

श्रीमहंत ने कहा की यह बहुत ही गलत है, उन्होंने आगे कहा की चारधाम मंदिरों में सरकार का लिया गया फैसला बहुत सही है।

उन्होंने इसी फैसले की तर्ज पर मंशा देवी मंदिर में भी ऐसी व्यवस्था करने जा रहे है जिसमे इस तरह की वीडियो ग्राफी पर रोक होगी।

उन्होंने कहा की बहुत जल्द इस संबंध में वे मीडिया के सामने अपना पूरा प्लान रखेंगे।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज रविवार को वेव सिनेमा में Ganga sang Sant Ravidas film का प्रीमियर पर पहुंचे थे।

आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम मंदिरों की 50 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की वीडियो ग्राफी और reel बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

About The Author