October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Leopard and dogs fight in Haridwar leopard injured

शिकार करने घुसे गुलदार पर भारी पड़ हुए कुत्ते

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के रोहलकी गांव में गुलदार और विदेशी कुत्तों की भिड़ंत हो गई।

रोटविलर और जर्मन शेफर्ड ने अकेले गुलदार को इतना छकाया की वो घायल होकर एक कोने में छुपकर अपनी जान बचाने पर मजबूर हो गया।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खुला भर्ती का पिटारा, बेसिक शिक्षकों की भर्ती को सरकार ने कहा ‘हां’ 

देखे पूरा विडियो कैसे गुलदार पर भरी पड़े कुत्ते

दरअसल बहादराबाद क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात गुलदार का आतंक देखने को मिला।

एक गुलदार रोहलाकी गांव की डेरी फर्म में कुत्ते का शिकार करने के लिए घुसा लेकिन उलटा कुत्ते उसपर भारी पड़ गए।

कुत्तों और गुलदार की यह पूरी भिड़ंत डेरी फार्म कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली।

देर रात ही वन विभाग को फोन किया गया जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए उसे पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए।

सुबह तक वन विभाग मौके पर डटा हुआ था और अपना रेस्यू अभियान चलाए हुए था।

About The Author