legal notice to PWD’s excision and junior engineer in Haridwar
हरिद्वार- हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में सड़कों पर गड्ढे होने को लेकर वकील साहब ने विभागों को कानूनी नोटिस भेजो
कानूनी नोटिस में आरोप लगाया गया कि जगजीतपुर के पास बुदी माता मंदिर और आईटीआई जगजीतपुर के बीच में लगभग 30 फुट की रोड की कटिंग हो रखी है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है
खास खबर-उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के 1 महीने में हुई कई बड़ी कार्रवाई
जिसको लेकर जगजीतपुर निवासी एडवोकेट अरुण भदोरिया ने अधिशासी अभियंता और जे ई हरिद्वार क्षेत्र नेशनल हाईवे पीडब्लूडी ,आईएसबीटी के पास फ्लाईओवर के नीचे ,देहरादून को कानूनी नोटिस भेजा है
अरुण भदोरिया ने नोटिस में कहा है कि बुदी माता मंदिर व आईटीआई जगजीतपुर के बीच एन एच पीडब्लूडी 334 ए में रोड कटिंग जो लगभग 30 फीट है और उसे 30 फीट रोड कटिंग में सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं
जब भी कोई व्यक्ति अपना वाहन निकलता है तो गाड़ी का बंपर उसे कटिंग रोड पर लगता है जिस कारण गाड़ी के सोकर भी खराब हो रहे हैं
नोटिस में 48 घंटे के अंदर अंदर रोड कटिंग को तत्काल मरम्मत किया जाना चाहिए साथ ही नोटिस में 48 घंटे के अंदर अंदर की गई कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ थाना कनखल में लोक संपत्ति नुकसान को निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराए जाने के लिए भी चेतावनी दी गई है
6. 9 .2023 में रोड कटिंग से निकलते हुए स्कूटी पर एक लड़का और लड़की डिसबैलेंस हो जाने के कारण नीचे गिरने पर उनके काफी चोटे आई और उनकी स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा, इसके अलावा अजीतपुर निवासी एक गर्भवती महिला तेजी से जब रोड कटिंग के ऊपर से वहां निकली उक्त महिला को भी अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ी इसके अलावा अरुण भदोरिया एडवोकेट ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी के सोकर में भी कमी आने की बात बताते हुए इन दोनों अधिकारियों को जिम्मेदार और लापरवाही का जिम्मेदार भी बताया है इसके साथ यह भी नोटिस में बताया गया की रोड कटिंग करने वाली गैस पाइपलाइन से इन अधिकारियों द्वारा नियमानुसार रोड कटिंग की फीस प्राप्त की गई होगी तो रोड कटिंग की फीस लिए जाने के बाद उक्त संस्था का जब काम पूरा हो गया तो रोड कटिंग की मरम्मत तत्काल करनी चाहिए थी जो इन अधिकारियों द्वारा नहीं कराई गई
उल्लेखनीय है कि इस रोड कटिंग से रोज दुर्घटनाएं हो रही है जिससे आम आदमी परेशान है आम आदमी कुछ भी कर पाने में असमर्थ है केवल अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हैं जिस पर कोई भी अधिकारी कार्य नहीं करता इसलिए मजबूर होकर इन दोनों अधिकारियों को कानूनी नोटिस भेजा है।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब