Kauthik Foundation invited cm Dhami for Mumbai Kauthik
देहरादून- मुंबई से आरसा लेकर टीम कौथिग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे.
मुंबई में पहाड़ की संस्कृति को नई पहचान देने वाली गोथिक फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की.
हर साल की भांति इस वर्ष भी मुंबई में कौशिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम उत्तराखंड में सिनेमा रखी गई है.
यह भी पढ़ें- मानव सेवा के लिए तत्पर समाजसेवी ने कुछ इस तरह बांटी खुशियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में प्रवासी उत्तराखंडवासियों की भी अहम भूमिका है।
उन्होंने Uttrakhnad@25 मिशन में प्रवासी उत्तराखंड वासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी एवं आदर्श राज्य बनाया जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बाहर हमारे प्रवासी राज्यवासी हमारे ब्राण्ड अम्बेसडर भी है। देश में राज्य की बेहतर छवि बनाने में भी उन्होंने प्रवासियों से सहयोगी बनने को कहा है।
कौथिग फाउंडेशन के महासचिव केशर सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कौथिग फाउंडेशन मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडवासियों का प्रमुख संगठन है।
विगत 13 वर्षों से कौथिग फाउंडेशन द्वारा कौथिग का आयोजन किया जा रहा है।
कौथिग फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया था, मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप अरसा भेंट किया।
इस अवसर पर चारधाम हॉस्पिटल के ड़ॉ के.पी.जोशी, सुरेंद्र बिष्ट, कांता प्रसाद, बलवंत सिंह पंवार आदि शामिल थे।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा