भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की दुर्घटना में घायल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं
कई पोस्टों पर ऋषभ पंत के सामान तक लूट लिए जाने का दावा किया जा रहा है
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे इस भ्रामक संदेश का खंडन किया है
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है
कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया।
हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है।
घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी उपरांत बताया
कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ
द्वारा उनको “एक बैग (सूटकेस) के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया” बताया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात