Haridwar police arrested man alleged human trafficking
हरिद्वार – अपने आप को रेलवे चाईल्ड हेल्प लाईन आफिसर बता कर करता था मासूम बच्चो की सौदेबाजी.
गुरुवार को हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक व्यक्ति की करतूतों का खुलासा किया.
दरअसल हरिद्वार पुलिस को लक्सर क्षेत्र में हुए नाबालिक के साथ रेप के आरोपी की तलाश थी.
खास खबर- सीएम धामी का देखिए मानवीय पहलू, युवकों को मुसीबत में देखा तो रुकवा दिया काफिला
मामले गहन छानबीन कर पुलिस टीम एक अभियुक्त मोहम्मद मुस्तक कादरी पुत्र अकील अहमद का सुराग लगा.
जिसको पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.पूछताछ में मोहम्मद मुस्तक कादरी के मानव तस्करी से जुड़े होने के ऐसे दस्तावेज मिले.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुस्तक कादरी कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि लोगों की नजरों में धूल झोंकने के लिए
उसने चाईल्ड लाईन व प्रयास अनाथाल्य दिल्ली के फर्जी दस्तावेज बनाए हैं
हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में किराये का कमरा भी ले रखा था किसी को कोई शक न हो जाए
इस कारण आसपास के क्षेत्र में अपने आप को रेलवे चाईल्ड हेल्प लाईन आफिसर बताता था।
अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मैं हमेशा भूले भटके बच्चों आदि आसान शिकार की तलाश में रहता था
मौका मिलते ही चुपके से बच्चा चोरी कर लेता था साथ ही आरोपी ने बताया कि अत्यधिक जरूरतमंद लोगों को बच्चा गोद
दिलाने के नाम पर लगभग एक 01 वर्ष के बच्चे को दिल्ली बस अड्डे से तथा एक बच्चे को गाजियाबाद से चोरी कर उन्हें देहरादून एवं बदायूं में बेच दिया था।
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है और आरोपी से मानव तस्करी की घटनाओ के तार जोड़े जा रहे है.
पुलिस का अनुमान है कि आरोपी द्वारा बच्चा चोरी और उसे बेचने के कई मामले अन्य जनपदों में हो सकते है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
More Stories
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान
IAS Ranveer Chauhan- करोड़ों की भूमि घोटाले में अधिकारी- कर्मचारियों की परेड