August 18, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने मानसा देवी व चण्डी देवी मन्दिर में श्रृदालुओं को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने को लेकर हरकत में आया।

जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर एवं दीक्षित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल न किया स्थलीय निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चंडी देवी मंदिर और मनसा देवी मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है।

हरिद्वार। मां मनसा देवी एवं चण्डी देवी में दर्शन करने आने वाले श्रृदालुओं को सुगमता से दर्शन करने एवं सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थति ढंग से करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मनसा देवी

haridwar-adminstration-will-take-important-meeting-about-crawd-managment-with-chandi-and-mansa-devi-mandir-managment
चंडी देवी मंदिर में निरीक्षण के दौरान महंत और जिलाधिकारी

का पैदल निरिक्षण कर मन्दिर समिति एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मनसादेवी का निरिक्षण करते हुए मन्दिर समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि मन्दिर परिसर में जो भी दुकानें संचालित हो रही है उन दुकानों को तत्काल हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रथम तक में स्थापित दुकान को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बंद करते हुए बैठने की व्यस्था करने व प्राथमिक उपचार सम्बन्धी सुविधाएं विकसित करने को कहा।

उन्होंने मन्दिर समिति एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मन्दिर में आने वाले श्रृदालुओं को सुव्यवस्थति ढंग से दर्शन कराये जाने हेतु बैठक कर इसका प्लान तैयार कर ले।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मन्दिर परिसर में उपलब्ध स्थाने के अनुसार ही श्रृदालुओं के दर्शन कराया जाएं अनावश्यक भीड़ न लगने दी जाएं, श्रृदालुओं की संख्या सीमित कराई जाए।

मंगलवार को इस मामले को लेकर जिला अधिकारी द्वारा बनाई गई टीम चंडी देवी मंदिर और मनसा देवी ममदिर प्रबंधन से बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगे।

मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी महाराज ने कहा 

बैठक से पहले मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जो भी बेहतर विकल्प है उसमें वे जिला प्रशासन के साथ है और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में हर तरह से आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि घटना दुखद थी और मंदिर प्रबंधन मृतकों  के परिजनों और घायलों के साथ हर तरह से खड़ी है। बता दे कि मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने मृतकों को पांच लाख ओर घायलों को 1 लाख के मुवावजे की घोषणा की थी।

चंडी देवी मंदिर निरीक्षण

चण्डी देवी मन्दिर का निरिक्षण के दौरान मन्दिर समिति के प्रदाधिकारियों को मन्दिर परिसर में जो भी दुकानें मार्ग को अवरूद्व कर रही है उन्होंने हटाने के र्निदेश दिये जिससे कि श्रृदालुओं को सुगमता से मां चण्डी देवी के दर्शन हो सके।

उन्होंने यह भी र्निदेश दिये कि श्रृदालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं मन्दिर परिसर में जो भी विद्युत लाईने झूल रही है उन्हें दुरूस्त करने के र्निदेश दिये।

haridwar-adminstration-will-take-important-meeting-about-crawd-managment-with-chandi-and-mansa-devi-mandir-managment
चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी

व्यस्वथाओं पर बोले चंडी देवी के महंत भवानी नंदन गिरी 

चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि मंशा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुए हादसे पर वे गहरा दुःख व्यक्त करते है और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है।

भवानी नंदन ने कहा कि मंदिर में व्यवस्थाएं दुरुस्त हो और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए वे जिला प्रशासन के साथ है और जो भी सहयोग मंदिर की ओर से इसके लिए वे तैयार है।

चंडी देवी मंदिर के महंत ने कहा कि फिलहाल मंदिर में जितने भी एंट्री पॉइंट है वहाँ पर जगह होल्डिंग पॉइंट बनाए गए है जब मंदिर में भीड़ ज्यादा हो जाती तो उन होल्डिंग पॉइंट पर यात्रियों को रोका जाता है इसके अलावा रोपवे कंपनी के साथ लगातार संपर्क में रहते है और भीड़ बढ़ने की स्थिति में ट्राली से एंट्री को स्टॉप कर एग्जिट कराया जाता है।

 

About The Author