हरिद्वार- जोशीमठ की आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं.
धर्मनगरी हरिद्वार से भी जोशीमठ के लिए कई संस्थाओं द्वारा राहत सामग्री भेजी गई.
राहत सामग्री भेजने वालों में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार जिला प्रशासन और बीइंग भगीरथ मिशन के द्वारा राहत सामग्री जोशीमठ रवाना की गई.
खास खबर जोशीमठ आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी चिंता है एनडीएमए से किया मंथन
बीइंग भगीरथ मिशन द्वारा जोशीमठ में हो रहे भू धँसाव के आपदा प्रभावितों के लिए हरिद्वार से सभी स्वयंसेवियों ने राहत सामग्री इकट्ठा कर जोशीमठ के लिए रवाना की
रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज व मेडिकल सुपरिटेंडेंट स्वामी दयाधीपानंद महाराज ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री को रवाना किया.
रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी श्रद्धानंद अरज ने बताया कि भी एक भगीरथ मिशन का यह प्रयास सराहनीय हैं
और समाज में कहीं भी किसी भी आपदा में बीइंग भगीरथ मिशन निरंतर अपनी सेवाएँ देता रहता है.
अध्यक्ष शिखर पालिवाल ने कहा कि यह राहत सामग्री चमोली जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी
और आने वाले समय में यदि और आवश्यकता होगी तो संस्था की ओर से यह प्रयास जारी रहेगा.
उन्होंने बताया की राहत सामग्री में सवामी दिव्य प्रकाश नारायण घाट, शुभम विश्नोई, भाविका, विदुशी, संतोष साहू, उर्वशी शिखर पालीवाल ,
पंडित मनोज शर्मा, होशियार सिंह, अरविंद पालीवाल, गौरव कपूर, सुमित कपूर, दीपक टंडन ने सहयोग दिया.
More Stories
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल