सीएम कार्यलय बिल्डिंग में लगी आग से मची अफरातफरी
देहरादून(अरुण शर्मा)। गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में में आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई।
सॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसी भीं तरह की कोई हानि नही हुई है।
गनीमत रही कि घटना के समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ओर ओस फ्लोर पर बैठने वाले दूसरे उच्च अधिकारी वंहा मौजूद नही थे।
देखें वीडियो किस तरह से रह मौहाल आग लगने के बाद
https://youtu.be/EJP7c7KDwck
सचिवालय में आग लगने से मची अफरातफरी
सचिवालय के चतुर्थ तल पर लगी आग पर पाया गया काबू
चतुर्थ तल पर मुख्यमंत्री कार्यलय भी है
चतुर्थ तल पर शार्ट सर्किट से लगी थी आग, किसी भी तरह की कोई हानि नही
More Stories
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय