December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Fake RTPCR Test Haridwar Police ragistered case against Doctor

RTPCR टेस्ट मामले में हरिद्वार की नामी डॉक्टर पर मुकदमा

 

*E.D की जांच में पाया गया, कुंभ मेला 2021 के RTPCR Test एवं एंटीजन टेस्ट में, लैब का फर्जीवाड़ा

ED की रिपोर्ट पर एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान

हरिद्वार। 2021 में कोविड महामारी के दौरान आईसीएमआर के नियमों को ताक पर रखते हुए ज्वालापुर थाना क्षेत्रांतर्गत रानीपुर मोड़ स्थित नोवस पैथ लैब द्वारा फर्जी तरीके से एंटीजन/रैपिड कोविड़ टेस्ट करते हुए सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा कर आर्थिक लाभ कमाया गया था।

खास खबर सड़क पर गड्डो को लेकर भाजपा विधायक मंत्री पर चढ़े, मंत्री के पास नही जवाब

फर्जी आरटीपीसीआर/एंटीजन टेस्ट करने की बात प्रकाश में आने पर तत्समय मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला व नलवा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड हिसार एवं लालचंदवानी पैथ लैब के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था

तथा अवैध व अनैतिक रूप से धन कमाने की बात प्रकाश में आने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित लैब में छापा मारा गया था तथा लैब के विरूद्ध पीएमएलए (prevention of money laundering act ,2002) के तहत जांच प्रारंभ की गई थी।

उक्त संदर्भ में पीएमएलए के तहत की गई जांच के दौरान, यह तथ्य प्रकाश में आये कि Novus Path Labs, Ranipur more PS Jwalapur HARIDWAR द्वारा कुंम्भ मेला हरि‌द्वार-2021 के दौरान आरएटी और आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाने में अनियमितता पाई गई

जिसके आधार पर उक्त प्रयोगशाला Novus Path Labs HARIDWAR को रु. 24120486/- द्वारा गलत भुगतान प्राप्त किया गया है।

उक्त प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उक्त प्रयोगशाला द्वारा किए गए परीक्षणों के सबंध में आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकाश प्रविष्टियाँ नकली प्रतीत होती है,

Fake RTPCR Test Haridwar Police ragistered case against Doctor जो संचालक Novus Path Labs HARIDWAR तथा लैब की पार्टनर संध्या शर्मा आदि द्वारा किया जाना प्रतीत होता है।

फर्जी टैस्ट रिपोर्ट तथा बिल व अभिलेखो में फर्जी प्रवृष्टियों से सरकार को भारी राजस्व हानि होना तथा उक्त पैथ लैब संचालको द्वारा आपराधिक षडयन्त्र कर धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ अर्जित किया जाना है।

जिससे प्रथम दृष्टया सम्बन्धित लैब संचालक व उसके पार्टनर के विरुद्ध धारा 120 बी 420,467,468,471 भा.द.वि का अपराध का होना पाया जाने पर Novus Path Labs रानीपुर मोड थाना ज्वालापुर हरिद्वार के संचालक व पार्टनर संध्या शर्मा आदि के विरुद्ध SSI राजेश बिष्ट के बयान जुबानी के आधार पर थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 201/24 धारा 120 बी 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक विकास रावत के सुपुर्द की गई।

About The Author