संतो के साथ गाँधी की समाधि पर आमरण अनशन करेंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
अनशन से पहले सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि तक पदयात्रा करेंगे संत
धर्म संसद में Hate speech के बाद चर्चाओं में आये संतों ने हिमाचल की धर्म संसद को स्थगित कर दिया है।
धर्म संसद के आयोजन के बदले अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई के लिये अभियान चलाने की तैयारी संत कर रहे है।
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की प्रतिक्षा में सर्वानन्द घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी व स्वामी अमृतानंद गिरी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई के लिये गांधी की समाधि पर आमरण अनशन करेंगे।
27 फरवरी को विजया एकादशी से एक पदयात्रा सर्वानन्द घाट से गांधी की समाधि की ओर चलेगी, जिसमे केवल पांच संत होंगे।
इस पदयात्रा में किसी भी कार्यकर्ता को सम्मिलित नहीं किया जाएगा
पदयात्रा के विषय मे बताते हुए योगी ज्ञाननाथ महाराज ने बताया कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी आज इस्लामिक जिहादियों के षड्यंत्र का शिकार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि हम उनकी रिहाई तक गाँधी की समाधि पर आमरण अनशन करेंगे ताकि दुनिया को हमारी दुर्गति का पता तो चले।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो