देहरादून देहरादून उत्तराखंड में नई सरकार बनने के बाद हर कहीं उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
आलम यह है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उनके समर्थक फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं।
ऐसा ही एक नजारा कैबिनेट मंत्री बने डॉक्टर धन सिंह रावत के आवास पर दिखाई दिया।
देखें वीडियो में कैसे बिछाया अपनो ने फूलों का कारपेट
https://youtube.com/shorts/XLwt4R4g79Y?feature=share
जहां उनके घर पर फूलों का कारपेट बिछाया गया।
अपने इस स्वागत को देखकर धन सिंह रावत एक बार थोड़ा झिझके।
लेकिन समर्थकों के आग्रह पर वह फूल से बने कारपेट पर चलकर अंदर गए समर्थकों ने इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की।
आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में 8 कैबिनेट मिनिस्टर रोको शपथ दिलाई गई जिसमें धन सिंह रावत भी शामिल थे।
उनके अलावा सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल,गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, चंदन राम दास, रेखा आर्य, सौरव बहुगुणा शामिल थे।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न