हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 1100 दीपों के दान का संकल्प लगातार जारी है।
संकल्प के चौथे दिन द्वारा गंगा जी में 101 दीपदान किए गए।
दीपदान कार्यक्रम में पार्षद निशा नौडियाल और समाजसेवी राकेश नौडियाल ने मुख्य रूप से शामिल होकर गंगा जी में दीपदान किया।
खास खबर हरिद्वार में अवैध निर्माण को एचआरडीए ने बनाई खास रणनीति
राकेश नौड़ियाल ने संस्था के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की राम जी के लिए अपने भाव दिखाने का इससे अच्छा माध्यम नही हो सकता था।
उन्होंने संस्था के चैयरमैन कमल खड़का के सामाजिक कार्यों को लेकर किए जाने वाले प्रयासों पर बोलते हुए कहा की कमल लगातार समाज के उत्थान में अपना योगदान देते रहते है।
पार्षद निशा नौडियाल ने कहा की गिरिवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का प्रयास कबीले तारीफ है और यह भाव दिखाता है की राम को लेकर जनमानस में कितना उत्साह है।
उपाध्यक्ष सचिन शर्मा सन्नी वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के इस प्रयास में जनभागिता ने उनके प्रयास को बड़ा कर दिया है।
हरमीत वर्मा, नितिन श्रोत्रीय ने कहा कि 101 दीपदान करने का कार्य किया गया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक दीपदान किया।
दीपदान करने वाले मै नितिन श्रोत्रिय, सचिन शर्मा , नरेश बेदी, सुजाता बेदी,प्रकाश रुवाली, राज बहादुर श्रीवास्तव, विक्रांत यादव, रज्जो देवी, सुरेन्द्र ठाकुर, मंगल वर्मा, निखिल ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, अभिषेक शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राकेश दवान, अनुज जोशी, अमन सैनी, शोभित कश्यप, सचिन राजपूत, कृष्णा, राहुल, भेरो सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे
More Stories
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी
मालवीय जयंती पर सम्मानित हुए अलग अलग क्षेत्र के धुरंधर
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत