December 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Constable mukesh dimari have sympathy with animals

बेजुबान जानवरों के प्रति उदारता की एक मिसाल मुकेश डिमरी

हरिद्वार- उत्तराखंड पुलिस में मानवता और सादगी के कई उदाहरण आपको दिखाई दे जाएंगे.

इन उदाहरणों के बीच में एक उदाहरण हरिद्वार हर की पौड़ी पर तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश डिमरी का है.

जो बेजुबान जानवरों को खाना ही नहीं खिलाते हैं. बल्कि उनके प्रति सहानुभूति भी रखते हैं.

खास खबर- खेल महाकुंभ की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अतुल्य नेगी का जलवा

मुकेश डिमरी का लॉकडाउन के दौरान यह शुरू हुआ यह सफर आज भी बदस्तूर जारी है.

Constable mukesh dimari have sympathy with animals हरिद्वार हर की पौड़ी पर तैनात सिपाही मुकेश डिमरी आज ना केवल पुलिस महकमे के चहेते हैं बल्कि इन दिनों बेजुबान जानवर भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुकेश सुबह और शाम दोनों टाइम बेजुबान जानवरों की सेवा में लगाते हैं. मुकेश डिमरी आपको सुबह या शाम मोतीचूर, फाटक, हिल बाईपास फ्लाईओवर पर बंदरों को खाना खिलाते हुए दिखाई दे जाएंगे.

दरअसल लॉकडाउन के समय मुकेश की यह शुरुआत आज उनकी आदत में शुमार हो गया है.

मुकेश बताते हैं कि लोग डाउन के दौरान जब इंसानों को भी भोजन आसानी से मुहैया नहीं हो रहा था तो उस दौरान उनके मन में इन बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने का विचार सामने आया.

उन्होंने लॉकडाउन मैं दोनों टाइम बंदरों को खाने का सामान देना शुरू किया. उसके बाद से लेकर अब तक हर रोज वे बंदरों को खाने की चीज देते हैं.

About The Author