Dehradun- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा उस समय दिखाई दिया जब अपना काफिला रुकवा कर उन्होंने दुर्घटना में घायल युवकों का हाल जाना.
मामला वाडिया से सचिवालय आते समय का हैजब सीएम को स्कूटी सवार दो युवक घायल दिखे.
खास खबर – भैरव अष्टमी पर संतों ने किया महायज्ञ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय आ रही थी,
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर संवार दो युवकों को स्कूटी से गिरते देखा।
मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाकर दोनों युवकों हालचाल जाना, युवकों को मामूली चोट आई थी।
मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि युवकों को शीघ्र आवश्यक उपचार उपलब्ध जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहनों में यात्रा करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
More Stories
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान
IAS Ranveer Chauhan- करोड़ों की भूमि घोटाले में अधिकारी- कर्मचारियों की परेड