Cm Dhami in by election mod big announcement for Champawat
देहरादून। Kailash Gahtodi के इस्तीफा देने के बाद सीएम धामी चुनावी मोड़ में दिखाई दिए।
गुरुवार को जैसे ही गहतोड़ी ने speekar को अपना इस्तीफा सौंपा उसके कुछ ही देर बाद पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के लिए घोषणा कर दी।
उन्होंने Champawat के लिए एक हाईटेक ट्रैनिंग सेंटर खोलें जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीमांत जिला चम्पावत में इस ट्रेनिंग सेंटर में मौन पालन को लेकर डिटेल में जानकारी दी जयेगी।
सीएम धामी ने कहा जनपद चम्पावत में हाईटेक मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाय।
इसमें मौनपालन की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाय।
उन्होंने कहा कि चम्पावत उनके लिए एक चुनौती है कि उसे कैसे देश और दुनिया के नक्शे पर उभरा जाय।
उन्होंने कहा कि चम्पावत के समग्र विकास के लिए वो प्रयास करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में शहद निष्कासन (Honey Extraction) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमेलगभग 25 किग्रा शहद निकाला गया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री आवास परिसर को औद्यानिकी क्रियाकलापों का उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।
ताकि आवास में आने वाले आगुन्तकों को औद्यानिकी से सम्बन्धित उन्नत तकनीकों की जानकारी प्राप्त हो सके।
निदेशक उद्यान डा. हरमिन्दर सिंह बवेजा बताया कि मधुमक्खियों के द्वारा परपरागण से उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ मधुमक्खियों से
शहद उत्पादन के अतिरिक्त Royal Jelly, Propolis, Bees wax, Pollen, Comb Honey, Bee Venom आदि महत्वूपर्ण उत्पाद प्राप्त होते हैं।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा