Chardham Online Ragistration restart from Haridwar
हरिद्वार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पुनः आरम्भ
ट्रिप कार्ड व्यवस्था में सख्ती और नेशनल टूर ऑपरेटर्स का सहयोग लेगी सरकार
देहरादून। वर्तमान में ऋषिकेश हरिद्वार के हॉलडिंग प्वाइंट में लगभग 3000 श्रद्धालु मौजूद हैं, जिन्हें धामों में भेजा जा रहा है।
चारधाम से सभी श्रद्धालु यात्रा के पश्चात सकुशल वापस लौट रहे हैं। यात्रा मार्ग एवं धामों में सभी व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।
जिसको देखते हुए हरिद्वार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दुबारा आरम्भ किया जा रहा है।
ख़ास खबर ऋषिकेश एम्स में हॉस्पिटल में गाड़ी चलाने वाले है वो पुलिस वाला सुनी क्या कहते है जनाब
इसके अलावा चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बड़ी आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी की मदद लेकर चारधाम यात्रा प्रबन्धन स्थाई समाधान निकलने को कहा है।
फर्जी रजिस्ट्रेशन में फंसे लोगों के लिए व्यवस्था
फर्जी रजिस्ट्रेशन के जाल में फंसे तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहल करते हुए उन्हें पंजीकरण प्रदान कर उन्हे यात्रा पर भेजने का काम शुरू कर दिया है।
हरिद्वार के मेला कंट्रोल भवन में मंगलवार से इस तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर भेजने का काम शुरू किया गया। मेला नियंत्रण भवन से अब तक ऐसे 10 हजार यात्रियों को स्पेशल पास दिए गए हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद चारधाम यात्रा जो फर्जी पंजीकरण के जाल में फंस गए यात्रियों को राहत देने का काम शुरू हो गया है।
चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान में टेक्नॉलजी ही सबसे अधिक सहायता कर सकती है।
उन्होंने जल्द से जल्द इस आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों (Stakeholders ) जिनमें होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोग तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से यह रजिस्ट्रेशन व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मंगलवार को ऋषिकेश स्थित यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस एवं ट्रांजिट कैम्प पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून, टिहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी तथा चारधाम यात्रा से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न