उत्तराखंड चारधाम यात्रा बुधवार सुबह सामान्य रूप से चल रही है।
कल मौसम की स्थिति को देखते केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रूकने की सलाह दी गयी थी।
आज से तीर्थयात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ हेतु प्रस्थान हो रहे हैं।
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ जिला पुलिस- प्रशासन/
आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।
• 25 मई मौसम सामान्य होने के बाद प्रात: से सुचारू हुई चारधाम यात्रा।
• श्री केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से तीर्थयात्रियों ने प्रस्थान किया।
• केदारनाथ हेतु आज प्रात: से हेलीकॉप्टर सेवा पुनः शुरू।
•कल 24 मई मौसम खराब होने से अस्थायी तौर पर रोकी गयी थी हेली सेवा एवं कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को भी रूकने को कहा गया था।
दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 मई शाम तक 318396
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शायं तक 320833
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482
4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139899
•24 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 639229
• 24 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 330381
24 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 969610(नौ लाख उनसत्तर हजार हजार छ: सौ दस)
• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक – 8350
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात