देहरादून। उत्तराखंड के वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को उन्होंने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की घोषणा की प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह पुराने आंदोलनकारी रहे हैं और उन्होंने राज्य आंदोलन में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने क्या क्या कहा अपनी पत्रकार वार्ता में पढ़े
आज मेरे प्रदेश ने मेरे प्रति वातावरण बनाया गया उससे मुझे कष्ट है : प्रेम चंद
आंदोलनकारी रहते हुए मैने बहुत संघर्ष किया : प्रेम चंद
मुजफ्फरनगर कांड के समय मै अकेले ट्रक में बैठ कर गया : प्रेम चंद
जिसने इस उत्तराखंड की बनाने में लाठिया खाई और एहम भूमिका निभाई उसकी टारगेट बनाया जा रहा : प्रेम चंद
मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया : प्रेम चन्द
मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में मेरी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है : प्रेम चन्द
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन