September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Big incident in uttrkashi tunal, 30-40 labourers got stuck

उत्तरकाशी में बड़ा टनल हादसा, 30 से 40 मजदूर फंसे

उत्तरकाशी–  उत्तरकाशी में बड़ा हादसा सामने आया जन्हा सिलक्यार पोल गांव बड़कोट नवनिर्मित टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फस जाने की खबर सामने आई है।

टनल धसने से हुआ बड़ा हादसा टनल के अंदर 30 से 35 मजदूर व कर्मचारी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ,आपदा प्रबंधन ,पुलिस sdrf की टीम मौके के लिए हुई रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है की टनल के अंदर काम करने वालों मजदूरों की संख्या रात्रि एंट्री के दौरान 174 थी।
संख्या इससे भी अधिक हो सकती है टनल में फंसे कर्मचारी मजदूर की संख्या सुबह 5:30 बजे टनल धसने से अंदर ही कैद हो गए 30 से 35 मजदूर, कर्मचारी।

About The Author