May 4, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Prof.Sunil Batra awarded best principal of the year

मिलिए उत्तराखंड के “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर” प्रो. सुनील बत्रा से…

Prof.Sunil Batra awarded best principal of the year

प्रिंसिपल आफ दा ईयर अवार्ड मिलने पर प्रो. सुनील बत्रा को किया गया सम्मानित

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व एसएमजेएन पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने डीआईटी युनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के तकनीकी सत्र में श्रीदेव सुमन विश्वविधालय के कुलपति प्रो एन के जोशी को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड व प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को प्रिंसिपल आफ दा ईयर अवार्ड मिलने पर बहुत बहुत बधाई दी।

खास खबर बसपा के विधायक का लंबी बीमारी के बाद निधन 

सोमवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील बत्रा को रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में सम्मानित करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने हर्ष जताते हुए बताया कि प्रो सुनील कुमार बत्रा को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नॉन प्रोफेशनल संस्थानों में से चुना गया।

प्रोफेसर बत्रा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों तथा प्रशासनिक कार्यों में गुणवत्ता हेतु प्रदान किया गया I प्रोफेसर बत्रा जिनको पूर्व में भी अनेकों प्रकार के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है,

हरिद्वार के प्रतिष्ठित संस्थान एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पिछले 6 वर्षों से प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रो. बत्रा को पूर्व में भी उत्तराखंड गौरव सम्मान, हरिद्वार गौरव सम्मान, गणेश विद्यार्थी सम्मान द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

पिछले वर्ष एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार को प्रदेश का वाणिज्य विषय का सर्वश्रेष्ठ संस्थान भी चुना गया था। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड मिलने से धर्मनगरी का मान बढ़ा है।

स्वागत करने वालों में डायरेक्टर वैभव शर्मा,हेड एडमिन डॉ मयंक गुप्ता, हेड अकाउंटेंट अश्वनी जगता, प्रबंध संकाय विभागाध्यक्ष मनुज उनियाल, इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष सूरज राजपूत,फार्मेसी विभाध्यक्ष कुसुम लता,आर ए शर्मा,सचिन विश्नोई, शिल्पा गिरी, हिमांशु, कोमल, शिव, प्रियंका, विवेक, हिमानी, मंजीत, राहुल, अंकित, कीर्तिका, रोहित, शिखा, रबिता, संजय आदि शामिल रहे।

About The Author