हरिद्वार- भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर रोमांस और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है धर्मानगर हरिद्वार में भी इस मैच को लेकर लोगों में खास अवसर देखा जा रहा है
हरिद्वार हर की पौड़ी पर भारत और पाकिस्तान के इस मैच में भारत के जीतने के बाद मुफ्त लस्सी बांटे जाने का ऐलान किया है
समाजसेवी और पंजाबी लस्सी के मलिक सत्येंद्र वर्मा और सनी वर्मा ने यह ऐलान किया है सनी वर्मा ने बताया कि वह आज से नहीं काफी समय से क्रिकेट देखते आ रहे हैं भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उनका रोमांस भी खास अधिक होता है उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के इस मैच में अगर भारत पाकिस्तान को पटक नहीं देता है तो सोमवार को सभी लोगों को मुफ्त में लस्सी पिलाई जाएगी
सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि गंगा घाट पर उनकी यह दुकान 60 वर्षों से भी अधिक पुरानी है और हमेशा भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं
उन्होंने कहा कि इस मैच में भारत की जीत के बाद सोमवार को मुफ्त निशुल्क लस्सी वितरण किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यह वितरण पूरे दिन होगा वरिष्ठ समाजसेवी कमल खड़का ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच में वह दुआ करते हैं कि भारत पाकिस्तान को पछाड़ कर आगे बढ़े साथ ही
उन्होंने कहा कि सनी वर्मा का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है और उनका यह प्रयास क्रिकेट और देश प्रेम के प्रति उनके प्यार को जाहिर करता है कमल सभी से भारत के जीतने की दुआ की


More Stories
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम
Agniveer SOP हो गई है तैयार, भर्ती के लिए उत्तराखंड में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग