हिन्दू छात्र परिषद क़े प्रदेश अध्यक्ष बने : आशीष सेमवाल
हिन्दू छात्र परिषद की केंद्रीय समिति की बैठक में उत्तराखंड क़े प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
जिसमे हिन्दू छात्र परिषद क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारणी गठित करते हुए आशीष सेमवाल को हिन्दू छात्र परिषद का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें – मजार पर होगी कार्यवाही
आशीष सेमवाल ने केंद्रीय समिति व राष्ट्रीय अध्य्क्ष मानसा जी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सेमवाल ने कहा में इस जिम्मेदारी को बड़ी निष्ठा क़े साथ कार्य करूंगा परिषद क़े जो भी कार्य है उसे पूर्ण निष्ठा क़े साथ करूंगा और परिषद की नीतियों को गांव व शहर क़े प्रत्येक विद्यालयों एवं शिक्षा संस्थानों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
आशीष सेमवाल ने कहा की जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया जायेगा प्रदेश क़े 13 जिलों में जल्द ही प्रदेश व जिला कार्यकारणी गठित की जाएगी।
जिससे की उत्तराखंड प्रदेश क़े संस्कृत भाषा व सांस्कृतिक धरोहर, भोगोलिक ढांचे क़े अनुरूप पहाड़ एवं मैदान का समावेश करते हुए छात्रों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को सशक्त बनने का कार्य करेगी !


More Stories
Cm Dhami परिवार रजिस्टर की गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन
JITO Uttrakhand मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी संदीप जैन बने अध्यक्ष
Christmas 2025 गंगा घाट पर होने वाले आयोजन का विरोध