Akhada Parishad’s president big comment on pakistan
Haridwar। 2031 तक पाकिस्तान का विलय भारत मर हो जाएगा और पाकिस्तान नाम की कोई चीज दुनिया के नक्शे पर नही रहेगी।
यह कहना है संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज का, श्रीमहन्त शुक्रवार को पाकिस्तान से आये हिंदुओं के यग्योपवित एवम 1008 शिवलिंग कार्यकम में बोल रहे थे।
यह भी पढ़े – स्कूल बैग को लेकर विभाग का हवाई दावा, रिजल्ट जीरो
बता दे कि पाकिस्तान से 270 हिंदुओं का एक जत्था इन दिनों भारत भर्मण पर है।
सुने क्या बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
हरिद्वार आवास के दौरान सादानी दरबार मे यग्योपवित कार्यक्रम से पहले संत समागम में श्रीमहन्त रविन्द्र पूरी बोल रहे थे।
श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि आने वाले समय मे भारत ही नही दुनिया के कई देशों की भौगोलिक परिस्थिति बदलने वाली है।
उन्होंने भारतीय ज्योतिष गणना के अनुसार आने वाले 8 साल मे बृहस्पति वक्र गति से चल रहा है जिसका असर दुनिया भर में दिखाई देने लगा है।
उन्होंने कहा कि 2031 तक बहुत कुछ बदलने वाला है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान से आए पाकिस्तान से आये संत युद्धिष्ठर लाल का कहना है कि भारत विशाल है और पड़ोसियों में श्रेष्ठ है बड़ो को प्रेम से पेश आना चाहिए जो भारत कर भी रहा है।
More Stories
Teerth Seva Nyas के शिविर में जुटे देश के कई राज्यों के प्रशिक्षु
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं