November 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Ac bus and 3rd AC coch facilites for national players in uttrakhand

खिलाड़ियों को एसी बस और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा की सुविधा

उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उत्तराखंड सरकार ने अब प्रतिभावान खिलाड़ियों के किये अब ए सी बस और थर्ड एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा दी गई है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधा के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े – खिलाड़ियों को इस योजना के तहत मिलेंगे 1500 रुपए महीना

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाड़ियों के लिए गए अहम फैसले पर आभार जताया है।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कई अहम निर्णय ले रही है।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि आज हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाडियों के लिए बड़ा ही खुशी का दिन है कि पूर्व में उन्हें अपनी यात्रा करने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था किंतु अब राज्य सरकार ने खिलाडियों की यात्रा में आ रही दिक्कतों को लेकर शासनादेश जारी किया है ।

बताया कि पहले हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाडियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन में सफर करना पड़ता था लेकिन नए शासनादेश जारी होने के बाद अब राष्ट्रीय खिलाडियों को एसी बस या फिर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने की सुविधा प्राप्त होगी।

खेल मंत्री ने कहा कि निश्चित ही राज्य के खिलाडियों को अब सफर करने में पहले जो दिक्कत आती थी वह उन्हें अब नही होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के समस्त खिलाडियों के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं।

आज खिलाडियों को मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो,आउट ऑफ टर्न जॉब की सुविधा हो,सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण सहित कई अन्य योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

About The Author