udyman-khiladi-scheme-selection-process-will-be-started-on-19-july
हरिद्वार। 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री उदयमान खिलाडी उन्नयन योजना की तारीखों का एलान हो गया है।
जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है।
इस योजना के जिला स्तर पर समिति द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
चयन प्रक्रिया की तारीख
चयन प्रक्रिया की तारीख के
घोषित कर दी गई है जिसमे 19 जुलाई, को न्याय पंचायत स्तर पर, 22 से 23 जुलाई को नगर निगम स्तर पर, 5 से 7 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर,
8 से 9 अस्त नगर पालिका स्तर पर, दिनांक 13 से 14 अगस्त, 2024 पर जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी,
यह भी पढ़े कुमार स्वामी का श्रीकृष्ण पर बयान से संतों में आक्रोश
जिसमें विभिन्न आयु वर्ग 8 से 9 वर्ष, 10 से 11वर्ष, 11 से12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष रहेगी।
लाभार्थी की संख्या (25 बालक एवं 25 बालिकाएं प्रत्येक आयु वर्ग) कुल चयनित प्रतिभागी 150 बालक एवं 150 बालिकाएं रहेंगी।
चयन के मानक 30 मी0 फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्रांड जम्प, फॉरवर्ड बैंड एवं रीच, 6×10 मीटर शटल रन, मैडिसन बॉल पट (1 किग्रा) एवं 600 मी0 दौड़ होगी।
जरूरी कागज
जिसमें आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास पत्र एवं बैंक पासबुक की सत्यापित छाया प्रति संलग्न की जाएगी, जो अनिवार्य दस्तावेज होंगे।
प्रत्येक विद्यालय से प्रारम्भिक स्तर पर प्रत्येक आयु वर्ग से दो बालक एवं 2 बालिकाओं का चयन उनकी योग्यता के आधार पर हर विद्यालय के प्राध्धनाचार्य द्वारा कया जायेगा।
विद्यालय से चयनित खिलाड़ियों को न्याय पंचायत स्तर पर तथा उच्चतर स्तर पर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कराया जायेगा।
योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सथाई निवासी ही चयन के पा. होंगे, विभिन्न स्तर की चयनित समितियां लाभार्थियों का चयन करेंगी।
उन्होंने बताया कि योग्यतम लाभार्थी के चयन के लिए राज्य सरकार के योजना लक्ष्य प्राप्ति हेतु चयन प्रक्रिया पर व्यक्तिगत रूप से ध्यानदेकी लाभार्थियों का चयन कराया जाएं,
जिससे जनपद के योग्य उदयमान खिलाड़ियो को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
More Stories
थूक जेहाद पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Haridwar Jail में चल रही थी रामलीला, दो कैदियों ने उठाया फायदा हुए फुर्र