हरिद्वार- शराब कांड मामले में breaking point की खबर का हुआ असर
आबकारी विभाग ने मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन विभाग सहित कुल 9 कर्मचारियों कोनिलम्बित कर दिया है।
निलम्बित अधिकारी और कर्मचारियों में लक्सर ओर हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक ओर सिपाही भी शामिल है।
दरअसल हरिद्वार में हुई शराब पीने से मौत के मामले में पूरे प्रदेश मेंहड़कंप मच गया था।
घटना के बाद आबकारी प्रवर्तन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।
आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर की गई कार्यवाही
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित