1611 police constable of uttrakhand got promotion become head Constable
देहरादून- उत्तराखंड के मित्र पुलिस के 1611 कॉन्स्टेबल को प्रमोशन मिल गया है जिसके बाद कॉन्स्टेबल हेड कॉन्स्टेबल बन जाएंगे
प्रमोशन: उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा बने हेड कांस्टेबल
खास खबर-शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने लगाए निशाना
उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है।
हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची जारी हो गयी है।
प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं।
सशस्त्र पुलिस, पी0ए0सी0 में शीघ्र पदोन्नित की जाएगी।
नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जवानों को बधाई दी है।
हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है।


More Stories
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम
Agniveer SOP हो गई है तैयार, भर्ती के लिए उत्तराखंड में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग
Dehradun Nagar Nigam – दिवाली से लेकर छठ पूजा तक विशेष अभियान