December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

1611 uttrakhand police constable got promotion become head Constable

प्रमोशन: उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा

1611 police constable of uttrakhand got promotion become head Constable

देहरादून- उत्तराखंड के मित्र पुलिस के 1611 कॉन्स्टेबल को प्रमोशन मिल गया है जिसके बाद कॉन्स्टेबल हेड कॉन्स्टेबल बन जाएंगे

प्रमोशन: उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा बने हेड कांस्टेबल

खास खबर-शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने लगाए निशाना

उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है।

हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची जारी हो गयी है।

प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं।

सशस्त्र पुलिस, पी0ए0सी0 में शीघ्र पदोन्नित की जाएगी।

नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जवानों को बधाई दी है।

हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है।

About The Author