देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कौलागढ़ देहरादून में नगर निगम देहरादून तथा ओएनजीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान दिया।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। देशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में भागीदारी करें। घर, मोहल्ले, व शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूरा प्रयास करें।
इस अवसर पर विधायक श्री हरबंस कपूर व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
More Stories
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन
प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए HRDA ने शुरू की योजना
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी