देहरादून। उत्तराखंड में चुनावी हार के बाद कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आपसी पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चुनाव की हार के बाद गणेश गोदियाल ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी ली थी।
लेकिन इस्तीफे को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं की गई।
अभी हाल ही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर गणेश गोदियाल का इस्तीफा मांगने की बात के बाद पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने साफ किया था कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व को इसकी पेशकश कर चुके हैं।
यही नहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी कि अगर कोई नेता को लेकर उन्हें बात कहनी है।
तो वह पार्टी फोरम पर करें ना कि अन्य मंचों पर अन्य मंचों पर पार्टी के विरुद्ध बात कहने से पार्टी को नुकसान होता है।
मंगलवार शाम को अचानक खबर आई कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का मांगा गया।
सोनिया गांधी ने तीन राज्यों में मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा गया ।
इन राज्यों में उत्तराखंड, गोवा, मणीपुर राज्य शामिल है।
जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफा देने की बात भी सामने आई।
गणेश गोदियाल को चुनाव से कुछ माह पूर्व ही मिली थी बड़ी जिम्मेदारी।
कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर संगठनात्मक स्तर पर गिर सकती है गाज।
More Stories
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात
हरदा के पहाड़ी ककड़ी के रायते का फॉलोवर्स ने Facebook पर फैलाया रायता
Uttarakhand Congress प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बड़ी कार्यवाही