हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा चुनाव प्रचार में ही नही खर्च करने में भी सबसे आगे दिखाई दे रही है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक चुनाव में बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत 66 लाख से अधिक रुपए खर्च कर चुके है।
खास खबर हरदा के लिए चुनाव में नई मुसीबत, लग रहे गंभीर आरोप
जबकि खाते सीज होने का हवाला देते वाले कांग्रेस के वीरेंद्र रावत 56 लाख से अधिक रुपए अभी तक खर्च कर चुके है।
जबकि बीएसपी के प्रत्याशी जमील अहमद ने अभी तक 2910640 रुपए खर्च किए जाने का ब्योरा निर्वाचन आयोग को दिया है।
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम के सामने चुनाव पर हुए खर्च से संबंधित लेखा जोखा पेश किया।
दो प्रत्याशी व्यय लेखा परीक्षण कराने नहीं पहुंचे। प्रेक्षक ने अनुपस्थित व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बता दे कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी 95 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं, प्रत्याशी को हर खर्च का ब्योरा आयोग को देना अनिवार्य है।
जानिए किस प्रत्याशी ने कितना किया खर्च
बीएसपी के प्रत्याशी जमील अहमद द्वारा 2910640 रुपए, बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 6627431 रूपए,
कांग्रेस के वीरेंद्र रावत द्वारा 5678906 रुपए, यूएसपी के बलवीर सिंह भंडारी द्वारा 243827 रूपये,
यूकेडी के मोहन सिंह असवाल द्वारा 562106 रुपए, पीपीओआई ललित कुमार द्वारा 507852 रुपए,
बीआरएडी के सुरेश पाल द्वारा 119268 रुपए, निर्दलियों में अकरम हुसैन द्वारा 194100 रुपए,
आशीष ध्यानी द्वारा 33300 रुपए, उमेश कुमार द्वारा 3423236 रुपए, करन सिंह सैनी द्वारा 120760 रुपए,
विजय कुमार द्वारा 124805 रुपए खर्च किए गए। जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार व पवन कश्यप लेखा मिलान में अनुपस्थित रहे।
More Stories
IAS Mayur Dixit – एक्शन मोड में डीएम साहब, 15 दिन में काटो अवैध कनेक्शन
Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश के बनेगा 25 किलोमीटर लंबा बाईपास
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!