December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

ticket claim begins in Congress for upcoming municipal elections

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट की दावेदारी शुरू

ticket claim begins in Congress for upcoming municipal elections

देहरादून। नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है।

बैठकी के दौर के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता के बीच टिकट की दावेदारी की होड़ तेज हो गई है।

इसी होड़ को देखते हुए कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्षद पद की दावेदारी कर रहे इक्षुक दावेदारों को दावा करने का मौका दिया है।

 ticket claim begins in Congress for upcoming municipal elections कांग्रेस पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी के मधेनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्षद पद हेतु पार्टी के टिकट के दावेदारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

दावेदारी के पहले दिन विकास सिंह नेगी ने वार्ड 29 डालनवाला पूर्व और गुल गोशन सिंह द्वारा वार्ड 23 खुडबुडा से पार्षद पद हेतु अपनी दावेदारी की है।

करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय में प्रकाश रतूड़ी को अपने आवेदन पत्र सौंपे।

About The Author