ticket claim begins in Congress for upcoming municipal elections
देहरादून। नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है।
बैठकी के दौर के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता के बीच टिकट की दावेदारी की होड़ तेज हो गई है।
इसी होड़ को देखते हुए कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्षद पद की दावेदारी कर रहे इक्षुक दावेदारों को दावा करने का मौका दिया है।
कांग्रेस पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी के मधेनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्षद पद हेतु पार्टी के टिकट के दावेदारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
दावेदारी के पहले दिन विकास सिंह नेगी ने वार्ड 29 डालनवाला पूर्व और गुल गोशन सिंह द्वारा वार्ड 23 खुडबुडा से पार्षद पद हेतु अपनी दावेदारी की है।
करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय में प्रकाश रतूड़ी को अपने आवेदन पत्र सौंपे।


More Stories
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य
अलविदा फील्ड मार्शल – राजकीय सम्मान और जनसैलाब के बीच अंतिम विदाई
Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा