May 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Swami yatishwranand and anupma infront of each other on bridge in Haridwar

Haridwar Grameen पुल का श्रेय लेने को स्वामी-अनुपमा आमने सामने

Haridwar । उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2027 में भले ही अभी समय हो लेकिन हरिद्वार ग्रामीण पर भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक जंग लगातार जारी है।

शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में सूकरासा नदी पर पुल बनाने का जी ओ क्या जारी हुआ भाजपा और कांग्रेस दोनों में श्रेय लेने की होड लग गई।

मौजूदा विधायक अनुपमा रावत के समर्थकों ने इसके लिए उनका आभार जताया तो स्वामी यतीश्वरानंद के चाहने वाले कहा पीछे रहने वाले थे और दल बल के साथ आश्रम पहुंच पूर्व कैबिनेट मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें – नाम बदलने पर कांग्रेस का धरना जारी, सरकार बोली नहीं बदला नाम

पुल के लिए 543.85 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है और इस ब्रिज के बनने के बाद कई गांव के लोगों को फायदा होगा।

आप भी सुने क्या कह रहे है दोनों नेता

इन गांवों के निवासियों को होगा फायदा
बहादराबाद, रोहालकी, रोहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, कलंजरा जदीद, झबीरन, झबरेड़ी कलां, अलीपुर इब्राहिमपुर, आदर्श टिहरीनगर, ऐथल बुजुर्ग, पथरी फोरेस्ट रेंज, मलकपुर आदि गांवों के आवागमन में आसानी होगी।

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जनता के आवागमन और गांवों के जनसंपर्क मार्ग की समस्या को देखते हुए सुकरासा नदी के पुल बहुत ही जरूरत थी।

जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कार्रवाई कराते हुए बजट के साथ सभी स्वीकृति जारी कराने का काम किया। शीघ्र ही सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत करेंगे।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत स्वामी के श्रेय लेने पर कहती है कि

उन्होंने सत्र में इस मामले को उठाया जिसके बाद सरकार को जी ओ जारी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि दस साल उन्होंने क्या किया जब वे मंत्री थे जबकि 2017 में विभाग ने इस अनफिट कर दिया था।

About The Author