January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sunil Saini attended PM Modi's owth ceremony in Delhi

भाजपा में सबके चहेते सैनी जी ने साझा किए शपथ ग्रहण के अनुभव

Sunil Saini attended PM Modi’s owth ceremony in Delhi

दिल्ली राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सबके चहेते सुनील सैनी, दी बधाई

हरिद्वार। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने पीएम की शपथ ग्रहण की।

यह भी पढ़े उत्तराखंड में संक्रामक रोगों को लेकर खतरा, SOP जारी

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जहां विदेशी मेहमान पहुंचे थे तो वही धर्मनगरी हरिद्वार से भी कई बड़े संतों के साथ पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था।

उत्तराखंड भाजपा के पूर्व सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में  विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।

Sunil Saini attended PM Modi's owth ceremony in Delhiपार्टी की गतिविधियों और जिम्मेदारियों का बखूबी निभाने वाले सुनील सैनी हमेशा से बड़े नेताओं के चहेते है।

यही वजह है कि सुनील सैनी भाजपा के कई बड़े नेताओं के करीबी भी माने जाते है

शपथ ग्रहण से वापस लौटे सुनील सैनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पिछले दो कार्यकाल से भी गति से विकास करेगा।

सैनी ने कहा पीएम मोदी के इस कार्यकाल में न केवल कई बड़ी जनहितकारी योजनाएं देश को मिलेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धमक पहले से मजबूत होगी।

 

About The Author