January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Some leaders keep distance form Trivendra Singh Rawat's election campaign

त्रिवेंद्र के प्रचार में लौटे कुछ नेता – कुछ का इंतजार

हरिद्वार। भाजपा के उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद संसंपर्क अभियान में जुट गई है।

उत्तराखंड की पांच सीटों में सबसे अधिक हॉट और बड़ी लोकसभा सीट हरिद्वार में त्रिवेद्र का चुनावी अभियान तेजी पकड़ रहा है।

पार्टी का भरोसा जीतने के बाद त्रिवेंद्र के सामने स्थानीय क्षत्रपों को एक झंडे के नीचे लाना सबसे बड़ा चैलेंज है।

फिलहाल भाजपा Some leaders keep distance form Trivendra Singh Rawat's election campaign के ये नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रचार से दूरी बनाए हुए है। टिकट की लाइन में लगे इन नेताओं के खिलाफ अब पार्टी के भीतर ही आवाज उठाने लगी है।

इन नेताओं को पार्टी से कारों बाहर 

बुधवार को बंधन पैलेस में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में त्रिवेंद्र के प्रचार से दूरी बनाए हुए कुछ नेता मंच पर दिखाई दिए जिनमे स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह( किरण सिंह) ने तो अपनी दूरी खत्म कर मच पर सजे हुए दिखाई दिए।

कुछ नाम ऐसे भी थे जिन्हे हर कोई मंच पर देखना चाह रहे थे। जिसमे पूर्व सांसद निशंक, पूर्व विधायक संजय गुप्ता और पूर्व मेयर मनोज गर्ग गायब दिखाई दिए।

अब पार्टी के भीतर इन नेताओं के खिलाफ आवाज तेज हो गई है। खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन ने साफ तौर पर इस तरह के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएं जाने की बात कही। दीपक ने कहा कि संजय गुप्ता पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूरी बनाए हुए है जिसपर उनकी पार्टी हाई कमान से मांग करते है कि इस पर कार्रवाई करनी चाहिए

About The Author