बिहार महाराष्ट्र और गुजरात की सफलता के बाद हरिद्वार के इस युवा नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सरल और सौम्य व्यक्तित्व से पार्टी में बना रहे अपनी अलग पहचान,बढ़ रहा कद
हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल को आगामी केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है।
रोहन, जो पहले बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भाजपा की जीत में सह-प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
अब केरल में पार्टी के विस्तार और युवा लामबंदी के लिए रणनीतिक दिशा देंगे।
अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए सहगल ने कहा, “मैं इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी सुनील बंसल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
मैं विशेष रूप से हमारे BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के निरंतर मार्गदर्शन और मुझे इस महत्वपूर्ण क्षमता में पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए उनका आभारी हूँ।”
उन्होंने केरल में पार्टी की हालिया गति को और आगे बढ़ाने के लिए राज्य नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने की अपनी उत्सुकता पर भी जोर दिया।
“मैं भाजपा केरल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के दूरदर्शी नेतृत्व में और BJYM केरल प्रदेश अध्यक्ष गोकुल एवं पूरी प्रदेश टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हूँ।
केरल के युवा प्रगतिशील हैं और भाजपा के विकास के दृष्टिकोण के लिए तैयार हैं।
हम सब मिलकर हर बूथ पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने और ‘विकसित भारत’ के संदेश को हर घर तक पहुँचाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।”
जमीनी स्तर पर मजबूती बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनाने के लिए स्थानीय BJYM इकाइयों के साथ मिलकर काम करना।
युवा संपर्क– केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ और प्रधानमंत्री के विजन को केरल के युवाओं तक पहुँचाना।
चुनाव रणनीति– ऐतिहासिक प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए डेटा-संचालित प्रचार और मजबूत संगठनात्मक ढांचे को लागू करना।


More Stories
Ankita Bhandari Case – कांग्रेस ने सीबीआई जांच पत्र सार्वजनिक करने की मांग
Samajvadi Party – हरिद्वार के संत पर दांव खेल खोई जमीन तलाशने की कोशिश
Amit Shah in Haridwar -अर्जी लगाने पहुंचे हरिद्वार के इस हनुमान मंदिर में